Bigg Boss 16: Ankit Gupta हुए घर से बेघर, Salman Khan ने घरवालों से पूछा ये सवाल
सलमान खान का शो बिग बॉस 16 टीवी का चर्चित रिएलिटी शो है । ये अपनी कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से भी सुर्खियों में बना रहता है ।
बिग बॉस के घर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । बिग बॉस हाउस से अंकित गुप्ता बेघर हो गए है । ये जानकारी एक ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है । कॉन्ट्रीब्यूशन के आधार पर अंकित गुप्ता को घर के बाहर का रास्ता दिखाया गया है ।
Exclusive and Confirmed#AnkitGupta has been Eliminated by Homemates for Having least Contribution in the show.
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 22, 2022
Retweet if sad, Like Happy
बिग बॉस 16′ में हर बार की तरह एलिमिनेशन टास्क तो हो रहा है लेकिन कुछ समय से घर में कोई एविक्शन नहीं हो रहा। इसी वजह से वोटिंग लाइन्स भी बंद है। इस हफ्ते भी एलिमिनेशन टास्क के बाद वोटिंग लाइन्स नहीं खोली गई, जिस वजह से माना गया है कि शो से कोई भी कंटेस्टेंट बेघर नहीं होगा।
लेकिन अब बिग बॉस के एक फैन पेज ने दावा किया है कि अंकित गुप्ता शो से बेघर हो गए हैं। इस एविक्शन ने घरवालों के होश उड़ा कर रख दिए हैं। हालांकि, अंकित शो से बाहर घरवालों के फैसले की वजह से ही हुए हैं। सलमान खान ने सभी घरवालों से यह सवाल किया कि बिग बॉस 16 में सबसे कम कॉन्ट्रिब्यूशन किसका है? इस सवाल पर हर किसी ने अंकित गुप्ता का नाम लिया, जिसके बाद वह घर से बाहर हो गए हैं।
अंकित के एलिमिनेशन के बाद से फैंस का गुस्सा मेकर्स पर फूट गया है । फैंस लगातार मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगा रहे है ।