Madhya Pradesh

जबलपुर में बड़ा सड़क हादसा, चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कई लोगों को कुचला

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से एक भयानक हादसे की खबर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें जबलपुर से एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक चलती सिटी बस में ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ जाता है। वहीं जानकारी के अनुसार उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर आगे बढ़ने लग जाती है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बस अनियंत्रित होकर सिग्नल पर खड़े लोगों को टक्कर मार देती है।

वायरल वीडियो के अंदर

फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना जबलपुुर के दमोहनाका क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चालक की मौत के बाद बस अनियंत्रित होकर दूसरे वाहनों को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगी। इस दौरान बस ने एक रेड सिग्नल पर रुकी एक बाइक को टक्कर मार दी और उसे रौंदते हुए आगे बढ़ने लगी, कुछ दूर तक बाइक बस के पहिए में ही फंस कर घिसटती रही फिर जाकर रुक गई। वहीं हादसे में बस की चपेट में आए बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।  

Related Articles

Back to top button