Meerut में योगी आदित्यनाथ की दहाड़, बोले- आप लोगों ने वैक्सीन लगवाकर कुछ लोगों के मुंह पर मारा तमाचा

Yogi Adityanath in Meerut
Share

मेरठ: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने (Yogi Adityanath in Meerut) किठौर विधानसभा क्षेत्र में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ को संबोधित करते हुए कहा कि जो विपक्षी नेता कहते थे कि ये मोदी वैक्सीन है, आप लोगों ने साबित कर दिया कि मोदी वैक्सीन ही असरदार है और ये कोरोना को भी रोकेगा। आप लोगों ने वैक्सीन लगवाकर उन लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है जो काेरोना वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार कर रहे थे।

आप लोगों ने वैक्सीन लगवाकर कुछ लोगों के मुंह पर तमाचा मारा

सीएम बोले इससे पहले भी चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी आई थी, तब लोगों ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया था। अब फिर दो लड़कों की जोड़ी आई है, जिनमे एक दंगा करा रहा था और दूसरा दिल्ली में बैठकर ताली बजा रहा था। तब ‘वे’ गरीबों का हक छीनकर खुद के आलीशान महल बनाते थे अब हमने उन पर बुलडोजर चलाकर, गरीबों के लिए 43 लाख घर बनाए आप के एक वोट से 10 मार्च के बाद भी गरीबों का हक छीनने वालों पर बुलडोजर चलता रहेगा।

‘वे’ गरीबों का हक छीनकर खुद के बनाते है आलीशान महल

वहीं मेरठ के (Yogi Adityanath in Meerut) सिवालखास में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री बोले जो बेटियों के लिए खतरा बनकर मंडराते रहते थे, ऐसे लोगों के लिए मैनें भी खुली छूट दी थी ताकि वो गले में तख्ती डालकर थाने पर नजर आएं। सपा को थोड़ी भी शर्म नहीं बची है, इसीलिए उसने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के आरोपियों को फिर से अपना प्रत्याशी बना दिया। क्योंकि उनकी नियत में ही है कि कैसे भी करके वो सत्ता में आ जाए और फिर वही अपराधी जनता को परेशान करें।

लाल टोपी का मतलब दंगा

आगे उन्होनें कहा पांच साल के अंदर जितने भी दंगाई थे चुन-चुन कर सबसे हिसाब लिया गया है। क्योंकि आम नागरिक की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को कतई नहीं बख्शा जा सकता है। लाल टोपी का मतलब दंगा लालटोपी का मतलब हिस्ट्रीशीटर लाल टोपी का मतलब किसानों के ट्यूबवेल से पंप चोरी करना। हमने न जाति देखी, न चेहरा देखा, न हिंदू देखा, न मुसलमान देखा, हमने तो सबका साथ, सबका विकास देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *