Advertisement

VP Election:  देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज लेंगे शपथ, राष्ट्रपति भवन में होगा कार्यक्रम

jagdeep dhankar
Share
Advertisement

जगदीप धनखड़ आज दोपहर 12.30 बजे उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति को पद की शपथ दिलाएंगी. हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की शानदार जीत हुई थी. उन्होंने 528 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 वोट डाले गए थे.  इनमें 710 वोट वैध पाए गए. जबकि 15 वोट इनवैलिड मिले.

Advertisement

कैसा रहा उनका प्रारंभिक जीवन

अगर उनकी प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो उन्होंने शुरू की पढ़ाई अपने गांव के सरकारी स्कूल में पूरी की थी। मिली जानकारी के हिसाब से उपराष्ट्रपति पढ़ाई में शुरू से ही बहुत अच्छे थे। आपको बता दें कि 12वीं के बाद धनखड़ का चयन आईआईटी और फिर एनडीए के लिए भी हुआ था, लेकिन फिर भी वो कॉलेज नहीं गए। इसके पीछे उन्होंने दलील दी थी कि वो कोई ऐसी पढ़ाई नहीं करना चाहते जिसमें आगे चलकर नौकरी करनी पड़े। स्नातक के बाद उन्होंने देश की सबसे कठिन सिविल सर्विसेज परीक्षा भी पास कर ली थी। हालांकि आईएएस बनने की बजाय उन्होंने वकालत का काला कोट पहनना ज्यादा बेहतर समझा। उन्होंने अपनी वकालत की शुरुआत राजस्थान हाईकोर्ट से की थी। वे राजस्थान बार काउसिंल के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर

धनखड़ ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत जनता दल से की थी। धनखड़ 1989 में झुंझनुं से सांसद बने। पहली बार सांसद चुने जाने पर ही उन्हें पार्टी आलाकमान ने बड़ा तोहफा दे दिया था। आपको बता दें कि 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया था। हालांकि, जब 1991 में हुए लोकसभा चुनावों में जनता दल ने जगदीप धनखड़ का टिकट काट दिया तो पार्टी से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था । इसके साथ ही अजमेर के किशनगढ से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 1993 में चुनाव लड़ा और विधायक बने। 2003 में उनका कांग्रेस से मोहभंग हुआ और वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। 2019 में जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल भी बनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *