आजमगढ़ में जमकर गरजे शाह, बोले- सपा वाले भी ‘JAM’ लाए, उनके ‘JAM’ का मतलब है, J से जिन्ना, A से आजम खान, M से मुख्तार

आजमगढ़: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री @AmitShah एवं मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया।
इसी के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर वार करते हुए अमित शाह ने कहा-
सपा वाले भी JAM लाए हैं, उनके JAM का मतलब है, J से जिन्ना, A से आजम खान, M से मुख्तार।
जैसे ही चुनाव आया है, अखिलेश जी को जिन्ना बहुत महान दिखने लगे।
इसी के साथ शाह ने आगे कहा मैं योगी आदित्यनाथ जी को एक सुझाव देना चाहता हूं, कि इसी यूपी की भूमि पर परदेसी आक्रांताओं को खदेड़ने का काम महराज सुहेलदेव जी ने किया था। अगर इस यूनिवर्सिटी का नाम हम उनके नाम पर रखते हैं, तो ये लोगों के लिए बहुत बड़ा संदेश होगा।