Advertisement

NEET Row: शिक्षा मंत्रालय के हाई लेवल पैनल की बैठक आज, NTA के कामकाज की हो सकती है समीक्षा

NEET Row: शिक्षा मंत्रालय के हाई लेवल पैनल की बैठक आज, NTA के कामकाज की हो सकती है समीक्षा

Share
Advertisement

NEET Row: नीट यूजी और यूजीसी नेट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच सोमवार को केंद्र सरकार की एक 7 सदस्यीय समिति पारदर्शिता की निगरानी और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के कामकाज को देखने के लिए उच्च स्तरीय बैठक करेगी. शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में केंद्र सरकार कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेगी. एनटीए के माध्यम से परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय ने विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.

Advertisement

इसरो के पूर्व प्रमुख करेंगे समिति का नेतृत्व

जानकारी के मुताबिक इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ. के राधाकृष्णन 7 सदस्यीय समिति का नेतृत्व कर रहे हैं. जिसमें डॉ. रणदीप गुलेरिया, प्रोफेसर बीजे राव, प्रोफेसर राममूर्ति के., पंकज बंसल, आदित्य मित्तल, गोविंद जयसवाल शामिल हैं. 

CBI को मिली जांच की जिम्मेदारी

बता दें कि नीट-यूजी पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया था. शिक्षा मंत्रालय ने नीट-यूपी पेपर लीक मामले की जांच की जिम्मेदारी अब CBI को सौंप दी है. इससे पहले रविवार (23 जून) को आयोजित होने वाली नीट-पीजी की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई. अब दोबारा प्रवेश परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 18th Lok Sabha: आज से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, PM मोदी समेत नवनिर्वाचित सांसद लेंगे शपथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *