Russia Ukraine Tensions: बाइडन ने कहा- मुझे यकीन है कि रूस ने हमले का फैसला कर लिया है

Joe Biden
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उन्हें इस बात को लेकर पूरा यक़ीन है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले करने का फ़ैसला कर लिया है।
बाइडन ने कहा कि आने वाले दिनों में यह हमला कभी भी हो सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि वे ये बात इतने स्पष्ट तौर पर इसलिए कह पा रहे हैं क्योंकि उन्होंने अमेरिकी ख़ुफ़िया सूचना पर आधारित एक मूल्यांकन किया है। हालांकि रूस हमले की तैयारी से इनकार करता है। साथ ही रूस ने लगातार कह रहा है कि सीमा पर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू हो गई है।
पश्चिमी देशों को इस बात का डर है कि रूस यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में एक फ़र्ज़ी संकट खड़ा करना चाहता है, जिससे हमले का बहाना मिल सके। अमेरिका का अनुमान है कि 169,000-190,000 रूसी सैनिक यूक्रेन की सीमा पर अब भी जमा हैं। इनमें पूर्वी यूक्रेन में स्वघोषित रिपब्लिक डोनेस्क और लुहंस्क के रूस समर्थित लड़ाके भी शामिल हैं।
व्हाइट हाउस से एक टेलीविज़न संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा हमने रिपोर्ट देखी है कि रशियन बैकड फाइटर की ओर यूक्रेन को उकसाने के लिए रूस की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। और हमें ये भी नजर आ रहा है कि ऐसी ख़बरों को लोगों तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है।
राष्ट्रपति ने आगे कहा कि यूनाइटेड स्टेट्स और उसके सभी सहयोगी यूक्रेन के लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। हम रूस को उसके एक्शन के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे।
उन्होंने कहा कि पश्चिम एकजुट है और हम रूस पर हर एक्शन के लिए तैयार हैं अगर वो यूक्रेन पर हमला करने की कोशिश करता है।