पुरानी गल्ला मंडी में दो समुदायों के बीच झड़प-पथराव, 6 लोग घायल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

Bhopal

Bhopal

Share

Bhopal: भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मंगलवार के दिन पथराव की घटना हुई, जिसमें लगभग 6 लोग घायल हो गए। घटना की वजह दो दिन पहले हुई मारपीट को बताया जा रहा है।

जहांगीराबाद इलाके में स्थित पुरानी गल्ला मंडी में मंगलवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पथराव हो गया। इस घटना में छह लोग घायल हो गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।

आज ये विवाद इतना बड़ा हो गया

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह एक पक्ष के लोग जमा हुए और घरों पर पथराव करना शुरू कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है। तनाव की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना की वजह दो दिन पहले हुए झगड़े को माना जा रहा है। थाना प्रभारी आशीष उपाध्याय ने बताया कि दो दिन पहले युवकों के बीच मारपीट हुई थी। उसके बाद आज ये विवाद इतना बड़ा हो गया।

पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे

जानकारी में सामने आया कि मंगलवार की सुबह एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोला। घर पर जमकर पत्थरबाजी की गई। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी हमला शुरू किया। देखते ही देखते क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें : Punjab : विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने सनौर में पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए कैंप का किया उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *