
Barmer : बाड़मेर पुलिस ने बताया कि भाखरपुरा गांव में चोरी के शक में श्रवण कुमार मेघवाल की उसके ही पड़ोस में रहने वाले ईशरा राम कलबी और कई लोगों ने पिटाई की।
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित युवक को कथित तौर पर पेड़ से उल्टा बांधकर पीटने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाड़मेर पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भाखरपुरा गांव में मोटरसाइकिल चोरी के शक में श्रवण कुमार मेघवाल की उसके ही पड़ोस में रहने वाले ईशरा राम कलबी और कई अन्य लोगों ने पिटाई की।
दो लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में पीड़ित को उल्टा लटकाकर कुछ लोग उसे पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। आस-पास खड़े लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।
आरोपी सगे भाई हैं
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान ईशरा राम और भला राम कलबी के रूप में हुई है।अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं। इस मामले की जांच की जा रही है मिली जानकारी के मुताबिक, यह यह घटना मुड़ामालानी थाना क्षेत्र के खारवा ग्राम पंचायत के गांव मगा की ढाणी में हुई।
पेड़ पर उल्टा लटका दिया
पीड़ित श्रवण कुमार जो भाखरपुरा गांव का निवासी है, उसपर ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोरी का आरोप लगाकर पहले रस्सी से बांधा और फिर लात-घूंसों और डंडों से पिटाई की। जब युवक ने चोरी कर कबूलनामा नहीं किया तो उसे नीम के पेड़ पर उल्टा लटका दिया। वायलर वीडियो में ग्रामीण धमकाते हुए नजर आ रहे हैं और कबूलनामे की मांग कर रहे हैं। आसपास के लोग कह रहे हैं कि कबूल कर बाइक चुराई है इसके बाद युवक चीखते हुए कहता है कि वह सब बताएगा, लेकिन उसे पुलिस थाने ले जाया जाए।
यह भी पढ़ें : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद ने कहा- “RSS तो हिंदू संगठन है ही नहीं”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप