शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद ने कहा- “RSS तो हिंदू संगठन है ही नहीं”
Shankaracharya on RSS : ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है। उन्होंने मोहन भागवत के उस बयान को गलत बताया हैं जिसमें संघ प्रमुख ने कहा है कि देश में खोदने का सिस्टम बंद होना चाहिए।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद ने कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नाम की संस्था ने न जाने कितनी बार ये बयान दिया है कि वह एक अलग तरह का सामाजिक संगठन है, इस हिसाब से वह हिंदू संगठन है ही नहीं तो हिंदू को निर्देश देने का उनका कोई अधिकार नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि अनाधिकार चेष्टा कोई भी करे वह तात्पर्य हीन होती है। इसलिए जो हिंदुओं की भावना को समझता होगा हम उसकी सराहना करेंगे।
इतिहास जानने के लिए कराया जाता है उत्खनन
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से भारत खोदो अभियान को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, पुरातत्व विभाग को बंद कर दो, उत्खनन के जितने काम सरकार करवा रही है उसे बंद कर देना चाहिए। सरकार क्यों उत्खनन करवाती है। सरकार हमारे टैक्स के पैसे का अरबों रुपया खर्च करती है। जगह-जगह वैज्ञानिक उत्खनन क्यों करते हैं….इतिहस जानने के लिए। हम कहीं पर खोदने की मांग करते हैं तो उसके लिए हमको मना कर दिया जाता है। जब उत्खनन का काम सही चल रहा है तो हमारी ओर से जो मांग की जा रही है वो गलत कैसे है।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भड़कते हुए कहा, उत्खनन के लिए अनुमति दीजिए सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
जहां तक हुआ अत्याचार वहां तक जानेंगे सच्चाई
बता दें कि अयोध्या से शुरू होकर खुदाई का मामला काशी, मथुरा, संभल, अजमेर और मध्य प्रदेश के धार पहुंच गया है इसको लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जहां तक हमारे ऊपर अत्याचार हुआ होगा उसकी सच्चाई को जानने के लिए जाएंगे। जहां तक हमारे ऊपर अत्याचार की कहानी हमको सुनाई देगी हम उसके बारे में जानना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें : उद्धव गुट अकेले लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव, संजय राउत ने दी जानकारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप