बंदरिया ने किया मन लगाकर गजब का मेकअप, पब्लिक बोली- पार्लर में जॉब दिलवाओ

Share

सोशल मीडिया पर यूं तो बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन जो वीडियो लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं, वो या तो जानवरों के वीडियो होते हैं या फिर बच्चों के मस्ती वाले वीडियो। खासतौर पर अगर कोई जानवर अपनी क्यूट हरकतों से आपके चेहरे पर मुस्कान ला दे, तो दिन बन जाता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा।

एक बंदरिया का वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है। आपने बंदरों को उछलते-कूदते तो बहुत देखा होगा, लेकिन शायद ही कभी किसी को बंदरिया को मेकअप करते देखा हो। हम आपके लिए जो वीडियो लाए हैं, उसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, जिसने लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है। वैसे बंदरिया का कॉन्संट्रेशन भी कमाल का दिख रहा है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदरिया हाथ में हरा पत्ता लेकर एक बंदर को बिठाकर उसकी आंखों में कुछ कर रही है। लग रहा है कि वो पत्ते की मदद से बंदर का मेकअप करने की कोशिश कर रही है। थोड़ी देर में वो पत्ता चेंज कर देती है और एक लाल रंग के पत्ते को लेकर उससे बंदर की आंख में काजल लगाने जैसा नाटक करने लगती है। इस दौरान दोनों बंदर काफी गंभीर दिख रहे हैं मानो कोई काम चल रहा है।