Australia Women vs Bangladesh Women: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

नई दिल्ली: वेलिंगटन में खेले गए मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश (Australia Women vs Bangladesh Women) को 5 विकेट से हरा दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण इस मैच को 43 ओवर का कर दिया गया था। आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए लक्ष्य को 32.1 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बेथ मूनी (Beth Mooney) ने 66(75) ने बनाए। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रहीं, जब राचेल हेन्स (Rachael Haynes) 7 रन बनाकर और कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने बनाए 135 रन
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बांग्लादेश (Australia Women vs Bangladesh Women) को पहले बल्लेबाजी करने निमंत्रण दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही खराब रही, जब मुर्शिदा खातून 12 रन बनाकर एशले गार्डनर का शिकार बन गई। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन लता मंडल ने (33) बनाए। तमाम प्रयासों के बाद बांग्लादेश 43 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में एशले गार्डनर और जेस जोनासेन ने 2-2 विकेट हासिल किए।
Bangladesh Women vs Australia Women प्लेइंग इलेवन
Australia Women XI: मेग लैनिंग (c), एलिसा हीली (wk), राचेल हेन्स, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैड, जेस जोनासेन, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट, अलाना किंग. Bangladesh Women XI: निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), मुर्शिदा खातून, शर्मिन अख्तर, रुमाना अहमद, फरगना हक, रितु मोनी, सलमा खातून, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, फहीमा खातून, लता मंडल।
रिपोर्ट- संदीप