Uttar Pradeshमौसम

सर्दी बढ़ते ही प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी, वाराणसी और NCR में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता

UP AQI Today : उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. दो दिन चली शीतलहर ने सर्दी को और तेज कर दिया है. सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है. सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदेश की हवा भी ज्यादा प्रदूषित हो गई है. कई जिलों में वायु गुणवता गंभीर स्तर पर पहुंच गई है, वहीं वाराणसी में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी सावधानी की सलाह

इस बार नवंबर के दूसरे सप्ताह में वाराणसी का शहरी इलाका घने प्रदूषण की चपेट में आ गया है. सुबह से लेकर दोपहर और शाम के बीच पूरे क्षेत्र में धुंध छाई रहती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के बढते आंकड़े अब लोगों के लिए चिंता का कारण बन गए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अस्थमा और सांस के मरीजों को ऐसे हालात में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 12 नवंबर को वाराणसी जनपद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 348 रिकॉर्ड किया गया जो बीते दिनों की तुलना में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 10 और 11 नवंबर को क्रमशः एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 और 296 रिकॉर्ड किया गया था.

शहर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा

वाराणसी के अधिकांश शहरी इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जबकि भेलूपुर क्षेत्र में यह आंकड़ा 439 तक पहुंच गया. ये आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि वाराणसी का वायु प्रदूषण इस समय बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है.

दिल्ली से सटे इलाकों में भी वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. नोएडा और गाजियाबाद में 13 नवंबर की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया. नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 424, सेक्टर-116 में 399 और सेक्टर-1 में 389 दर्ज किया गया. वहीं, गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का एक्यूआई 412, वसुंधरा में 409 और संजय नगर में 351 रिकॉर्ड किया गया.

परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान समय में जिले में बढ़ते प्रदूषण के कारण न सिर्फ मरीजों बल्कि आम लोगों को भी बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. अस्थमा और सांस के रोगियों को ऐसे हालात में बाहर निकलने से बचना चाहिए. शहरी क्षेत्र में निकलते समय सभी को अच्छे मास्क का जरूर प्रयोग करना चाहिए. आंखों में जलन होने पर और शारीरिक किसी भी समस्या पर चिकित्सकों से जरूर परामर्श लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button