America President: डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं बल्कि अमेरिका के इन राष्ट्रपतियों पर भी हो चुका है जानलेवा हमला

America President: डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं बल्कि अमेरिका के इन राष्ट्रपतियों पर भी हो चुका है जानलेवा हमला
America President: ट्रम्प पर हमला: चुनावी रैली में चली गोलियां
America President: पेंसिल्वेनिया, 13 जुलाई: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ। ट्रम्प एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे जब अचानक फायरिंग शुरू हो गई। एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई, जिससे उनका चेहरा खून से सन गया। इस घटना ने अमेरिका के राजनीतिक इतिहास में हुए जानलेवा हमलों की यादें ताजा कर दीं।
अब्राहम लिंकन: गुलामों को आजादी दिलाने की कीमत जान देकर चुकाई
वाशिंगटन, 14 अप्रैल 1865: अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन फोर्ड थियेटर में ‘अवर अमेरिकन कजिन’ नाटक देख रहे थे। बालकनी में बैठे लिंकन पर हमलावर जॉन वाइक्स बूथ ने पीछे से सिर पर गोली मार दी। अगली सुबह लिंकन की मौत हो गई। लिंकन ने अमेरिका में गुलाम प्रथा को समाप्त किया था, जिससे दक्षिणी राज्यों में नाराजगी थी। जॉन वाइक्स बूथ इस फैसले से इतना नाराज था कि उसने लिंकन की हत्या कर दी।
जेम्स गार्फील्ड: राजनयिक बनने की ख्वाहिश में हत्या
वाशिंगटन डीसी, 2 जुलाई 1881: अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति जेम्स गार्फील्ड को चार्ल्स गुइटो ने गोली मार दी। गुइटो राष्ट्रपति से राजनयिक बनने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन असफल होने पर उसने गार्फील्ड की हत्या कर दी। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद गार्फील्ड की ढाई महीने बाद 19 सितंबर को मौत हो गई। गुइटो को गार्फील्ड की हत्या का दोषी ठहराकर फांसी दी गई।
विलियम मैककिन्ले: नौकरी छूटने से नाराज शख्स ने की हत्या
बफेलो, 6 सितंबर 1901: अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैककिन्ले का दूसरा कार्यकाल चल रहा था जब लियोन जोलगोज ने उन पर फायरिंग की। मैककिन्ले को बफेलो में एक इवेंट के दौरान गोली मारी गई। गोली लगने के 8 दिन बाद 14 सितंबर को उनकी मौत हो गई। जोलगोज की नौकरी 1893 के इकोनॉमिक क्राइसिस में चली गई थी और वह राष्ट्रपति को देश की हालत का जिम्मेदार मानता था। जोलगोज को दोषी ठहराकर मौत की सजा दी गई।
जॉन एफ कैनेडी: हत्या का रहस्य आज भी बरकरार
डलास, 22 नवंबर 1963: अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की हत्या का रहस्य आज भी बरकरार है। कैनेडी को डलास में एक रैली के दौरान गोली मारी गई। उन पर गोली चलाने के आरोप में पूर्व सैनिक ओसवाल्ड को गिरफ्तार किया गया, लेकिन 2 दिन बाद उसकी हत्या कर दी गई। कैनेडी की हत्या को लेकर कई थ्योरी सामने आईं, लेकिन असली हत्यारे का पता आज तक नहीं चल सका।
रोनाल्ड रीगन: हीरोइन को इम्प्रेस करने के लिए फायरिंग
वाशिंगटन डीसी, 30 मार्च 1981: अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर जॉन हिंक्ली ने फायरिंग की। हिंक्ली हीरोइन जोडी फोस्टर को इम्प्रेस करने के लिए रीगन पर गोली चलाई। रीगन के सीने में गोली लगी, लेकिन डॉक्टरों ने समय पर गोली निकाल ली, जिससे उनकी जान बच गई। हिंक्ली को मानसिक अस्पताल भेजा गया और 2016 में रिहा कर दिया गया। जून 2022 में अदालत ने हिंक्ली को पूरी तरह से बरी कर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपतियों पर हुए इन हमलों ने देश को हिला कर रख दिया और राजनीतिक हत्याओं का इतिहास बना दिया। इन घटनाओं ने अमेरिकी सुरक्षा व्यवस्था को भी कठघरे में खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें-https://hindikhabar.com/national/odisha-jagannath-temples-gem-store-opens-today-after-46-years/
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप