रेलवे का अजब-गजब कारनामा, बीच पटरी लगा दिया बिजली का खंभा

रेलवे के अजब-गजब निर्माण का जीता-जागता उदाहरण है ये वायरल वीडियो। बता दें मध्य प्रदेश के सागर जिले के इसरवारा रेलवे स्टेशन पर बिछ रही तीसरी रेल लाइन के बीच में ठेकेदार का इलेक्ट्रिक पोल लगाने का काम सुर्खियों में है। हालांकि अब लोग इसे स्मार्ट इंजीनियरिंग का नायाब नमूना भी बता रहे हैं। लेकिन रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पूरा काम प्लान के तहत हो रहा है और इसमें कहीं कोई गलती नहीं हुई है। बता दें कि बीना-कटनी के बीच रेलवे की थर्ड लाइन का काम चल रहा है।
रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार ठेकेदारों के इस नायाब अजूबे को सुधारने के लिए अब नए सिरे से पटरी को शिफ्ट किया जाएगा। जिसके लिए लाखों रुपए का खर्च किया जाएगा। लेकिन ठेकेदार अपनी गलती मानने तैयार नहीं है, इस कारण रेलवे ठेकेदारों की लापरवाही का ये नमूना तेजी से वायरल हो रहा है।
अजब और ग़ज़ब रेल .. सागर ज़िले के इसरवारा रेलवे स्टेशन पर बिछ रही तीसरी रेल लाइन के बीच में ठेकेदार ने लगा दिया बिजली का खम्बा, अब या तो पटरी को हटाओ या खंभे को pic.twitter.com/sKqy7VWdeZ
— Prashant Sharma (@PrashantMP04) August 24, 2022
अधिकारीयों ने दिया जवाब
रेलवे अधिकारियों के अनुसार ठेकेदारों द्वारा अब नए सिरे से पटरी को शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए लाखों रुपए का खर्च किया जाएगा। ठेकेदार ने सेंटर ट्रैक; (ले-आउट ) से अलाइनमेंट मिलाए बगैर 3 से 5 मीटर दूरी तक पटरी बिछा दी। इलेक्ट्रिक विभाग ने यह खामी दूर कराने की बजाय पटरी पर ही पोल लगा दिया।
जानकारी के अनुसार ईसरवारा स्टेशन की नई बिल्डिंग का काम अभी चल रहा है। स्टेशन के तैयार और प्रारंभ होने के बाद पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई लाइन बिछाई जाएगी। इस काम को निर्माण एजेंसी से ही कराएंगे। जो पोल अभी लाइन के बीच में है, वह लाइन शिफ्ट होते ही ट्रैक से बाहर हो जाएगा।