मनोरंजन

विवादित बयान पर फंसी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, एमपी के गृहमंत्री लेंगे एक्शन

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने विवादित बयान से फंस गई हैं। प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने मंच पर मजाक करते-करते कुछ ऐसा कह दिया जो सार्वजनिक मंच पर नहीं कहा जाना चाहिए था। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

भगवान को लेकर दिया विवादित बयान

एक्ट्रेस ने भगवान को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद बवाल मच गया। बता दें कि इस समय एक्ट्रेस अपनी नई सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल में हैं। यह सीरीज फैशन से जुड़ी है।

गृहमंत्री ने श्वेता के बयान का लिया संज्ञान

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता तिवारी के विवादित बयान का संज्ञान लिया है। पत्रकारों से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘श्वेता तिवारी का बयान मैने सुना है, देखा है, इस बयान की मैं निंदा करता हूं। मैने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि जांच कर एक रिपोर्ट जल्द सौंपी जाए। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

इस सीरीज में नजर आएगी एक्टर

इस सीरीज का निर्देशन मनीष हरिशंकर कर रहे हैं। जिसकी शूटिंग भोपाल में हो रही है। सीरीज का नाम ‘शो स्टॉपर्स’ रखा गया है। इस सीरीज में रोहित राय, कंवलजीत, सौरभ राज जैन और श्वेता तिवारी नजर आने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button