Madhya Pradesh

BM College की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा को जिंदा जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

सिमरोल के बीएम कॉलेज में प्राचार्य विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाले आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव को सिमरोल पुलिस ने अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी आशुतोष 30% से अधिक जल गया था, वहीं प्राचार्य अब भी सांसों के लिए संघर्ष कर रही है।

ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विर्दे के मुताबिक आनंद नगर निवासी विमुक्त शर्मा के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं है। वही इस घटना के बाद शहर भर में प्राचार्यों द्वारा इस बात का विरोध भी देखने को मिल रहा है। घटना को लेकर एसपी द्वारा एएसआई  संजीव तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। क्योंकि कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा छात्र की शिकायत किए जाने के बाद भी थाने से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

पूरी घटना में जब आरोपी आशुतोष से सिमरोल थाने में पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वह पहले खुद आत्मदाह करना चाहता था, लेकिन बाद में टूट गया पुलिस आरोपी की इस बात को गुमराह करने के लिए बयान देना मान रही है, क्योंकि आरोपी साइको है और कई बार कॉलेज में इस प्रकार की हरकतें कर चुका है। कॉलेज के प्रोफेसर विजय को भी वह चाकू दिखाकर एक बार धमका चुका है।

एसपी के मुताबिक आरोपी ने जानलेवा हमला करने के पहले दुकान से एक बाल्टी, पंप से पेट्रोल और पाइप खरीदा था। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि आरोपी की पूरी तैयारी से आया था।

ये भी पढ़े:MP News: सोना-चांदी के नए भाव जारी, जानिए ताजा रेट

Related Articles

Back to top button