मध्यप्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन छत गिरने से हुई पांच मजदूरों की मौत

Accident in Indore : मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़े हादसे की ख़बर है. यहां एक फार्महाउस की निर्माणाधीन छत गिरने से छह मजदूर उसमें दब गए. घटना में राहत और बचाव कार्य जारी है. अभी तक पांच मजदूरों का शव बरामद किया गया है.
चोरल थाना क्षेत्र में हुई घटना
घटना इंदौर के समीप डॉक्टर अंबेडकर नगर महू तहसील के चोरल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पांच लोगों की इस हादसे में मृत्यु हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण मजदूर निर्माणाधीन छत के नीचे ही सो गए थे.
रात को छत के नीचे ही सो गए थे मजदूर
सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो इस हादसे की जानकारी हो सकी. बताया गया कि रात को कार्य करने के पश्चात इसी छत के नीचे भोजन कर 6 मजदूर सो रहे थे तभी देर रात अचानक छत का लेंटर गिर गया. जिसके चलते पांच मजदूरों की मौत हो गई है.
राहत और बचाव कार्य जारी
मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी ओर राहत दल ने तीन जेसीबी और एक पोकलेन मशीन से रेस्क्यू कर पांचों शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. हादसे का शिकार हुए लोगों के नाम पवन, हरिओम, अजय, गोपाल और राजा बताए जा रहे हैं.
लोहे की एंगल पर टिकी थी छत
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि चोरल में निर्माणाधीन इमारत में गुरुवार को स्लैब डाली गई। मजदूर इस स्लैब के नीचे ही सो गए. जानकारी के अनुसार यह छत लोहे के एंगल पर बनवाई जा रही थी. एंगल छत का भार न सह सके और झुक गए. इसी वजह से यह हादसा हुआ है.
रिपोर्ट : सैय्यद नजीब, संवाददाता, इंदौर, मध्यप्रदेश
, संवाददाता, इंदौर, मध्यप्रदेश
यह भी पढ़ें : WhatsApp Voice Message को Convert करें Text Message में जानिए कैसे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप