गालीबाज महिला पहुंचेगी सलाखों के पीछे, चलेगा योगी का डंडा?

इन दिनों देश में गाली गलौज वाले वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं, श्रीकांत त्यागी के मामले की सियासी हवाएं अभी थमी ही नहीं थी उससे पहले ही एक महिला का वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें बस फर्क इतना है कि पिछले वीडियो में गाली का किरदार निभाने वाला था श्रीकांत त्यागी और इसमें गाली दे रही है एक महिला। मिली जानकारी के मुताबिक ये खबर नोएडा की है।
महिला ने इंसानियत को किया शर्मसार
आपको बता दें कि फिर एक बार एक महिला ने अपने अधिकारों का गलत फायदा उठाया और महिला गेट खोलने में देरी होने पर लाल पीली होने लगी। उसने गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला गार्ड पर भड़कती दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर महिला की आलोचना हो रही है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है।
कहां का है ये वीडियो?
वीडियो नोएडा के सेक्टर 126 की जेपी सोसायटी का है। जहां एक गार्ड को गेट खोलने में थोड़ी सी देरी हो जाती है। यह देख महिला गार्ड पर भड़क उठती है, आग बबूला होकर महिला गार्ड के साथ बदतमीजी शुरू कर देती है। गार्ड को वह भद्दी-भद्दी गालियां देती है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला वहां मौजूद अन्य गार्डों को भी अपशब्द कहती है। एक गार्ड को पकड़कर वह धक्का-मुक्की करती भी दिखाई देती है। वहां मौजूद एक गार्ड ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। फिलहाल योगी पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
स्वाति मालिवाल ने की कड़ी निंदा
महिला का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल ने भी इस मामले में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ये महिला सरेआम इस गार्ड से इतनी गुंडागर्दी और गाली गालौज कर रही है। ये किस प्रकार का घटियापन है। नोएडा पुलिस इस महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई बहुत जरूरी है।