Youth on Train Roof : आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के सोमपेटा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक भुवनेश्वर-तिरुपति सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस की छत पर चढ़ गया. इस घटना के कारण ट्रेन को काफी देर तक रोकना पड़ा और युवक की जान पर भी खतरा मंडराया.
युवक हाथ में पत्थर लेकर ट्रेन की बोगी पर बैठ गया. उसके ठीक ऊपर से 25,000 वोल्ट की हाई-टेंशन विद्युत लाइन गुजर रही थी. जरा सी भी लापरवाही उसे मौत के करीब ले जा सकती थी. उसके अजीब व्यवहार और हाथ में पत्थर होने के कारण स्टेशन पर मौजूद यात्री और रेल कर्मचारी काफी सहम गए.
बाद में रेलवे सुरक्षा बल के हवाले किया
वहीं, जब युवक काफी देर तक नीचे उतरने के लिए राजी नहीं हुआ, तो एक कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर बोगी पर चढ़ गया. कर्मचारी ने चतुराई से युवक के पास पहुंचकर उसे नीचे की ओर धकेल दिया. नीचे गिरते ही वहां मौजूद यात्रियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. यात्रियों का गुस्सा इस बात पर था कि उसकी इस हरकत की वजह से न केवल ट्रेन लेट हुई, बल्कि कई लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी. बाद में कुछ यात्रियों ने बीच-बचाव कर युवक को रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया.
रेलवे पुलिस की शुरूवाती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उसने ऐसा क्यों किया, पूछताछ में वो इस बात का सही जवाब नहीं दे पाया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के ली मेरिडियन होटल से शख्स ने लगाई छलांग, 12वीं मंजिल से कूदकर दी जान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









