Dindori: प्रसूता वार्ड में युवक ने की पेट्रोल डाल आत्मदाह की कोशिश

Share

मध्यप्रदेश के डिंडोरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। डिंडोरी के जिला अस्पताल में एक प्रसूता से मिलने आये परिजन ने वार्ड में भर्ती मरीजों के सामने स्वंय पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इससे वार्ड में हड़कंप मच गया।

वार्ड की नर्स ने घटना जानकारी अस्पताल की चौकी पुलिस को दी। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आत्मदाह की कोशिश करने वाला युवक अस्पताल से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार युवक का नाम फरीद खान बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। लेकिन इस घटना मरीजों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अस्पताल में अपने परिजनों से मिलने आया युवक अपने साथ पेट्रोल अंदर कैसे ले गया।

इतनी बड़ी घटना के बाद सूचना मिलने पर भी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन मौके पर नहीं पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल के बड़े बाबू को घटना का जायजा लेने भेज दिया। हैरत की बात तो यह है कि अस्पताल प्रबंधन ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को नही की है। अगर युवक के शरीर मे आग लग जाती तो अस्पताल में बड़ी घटना घट सकती थी।