‘लस्ट स्टोरी 2’ से ज्यादा बोल्ड और इंटीमेसी वाली सीरीज पहले से है OTT पर मौजूद, देखें लिस्ट..

Bold web series

Bold web series

Share

आज के दौर में बॉलीवुड फिल्मों के अलावा लोगों की पसंद वेबसीरीज भी बनी हुई हैं। ओटीटी में आप जब मर्जी चाहे हर तरह का कंटेंट देख सकते हैं।

इन दिनों बोल्डनेस और इंटीमेट से भरपूर वेबसीरीज लस्ट स्टोरीज 2 काफी चर्चा मे हैं। लस्ट स्टोरीज 2 को 29 जून को ओटीटी पर रिलीज किया गया था। ये लोगों को काफी पसंद आई है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि कई और भी ऐसी सीरीज ओटीटी पर अवेलेबल हैं जो लस्ट और रोमांस से भरपूर हैं। आइये आपको बताते हैं उन वेबसीरीज के बारे में।

हाल ही में वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। सीरीज से लस्ट और इंटीमेसी से भरी 4 कहानियां हैं। जिनमें तमन्ना भाटिया, काजोल, मृणाल ठाकुर और नीना गुप्ता जैसी एक्ट्रेसेस अहम किरदार में हैं। लेकिन फैंस को विजय और तमन्ना की जोड़ी बहुत पसंद आई हैं।

फूह से फैंटेसी – इस वेबसीरीज के कई सीजन हैं और हर सीजन के 9 एपिसोड हैं। इसमें कपल्स की फैंटेसी को चार्मिंग तरीके से दिखाया गया है। इस वेबसीरीज को वूट पर देखा जा सकता है।

गंदी बात – इंटीमेट और बोल्ड सीन्स से भरपूर सीरीज ‘गंदी बात’ जियो सिनेमा पर अवेलेबल है। इस वेब सीरीज के 7 सीजन हैं। इस वेबसीरीज में दिखाए गए सीन को देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

मस्तराम – अंशुमन झा स्टारर वेबसीरीज मस्तराम मैक्स प्लेयर पर अवेलेबल है। ये वेबसीरीज एक एडल्ट नॉवेलिस्ट स्टोरी है। इस वेबसीरीज में कई बोल्ड सीन हैं। ये वेबसीरीज एक ऐसे लेखक के इर्द गिर्द घूमती है,जो यौन प्रसंगों में खुद की कल्पना करता है।

माया – शमा सिकंदर की वेबसीरीज माया एक इंटीमेट सीरीज है। इस वेबसीरीज को एएलटी बालाजी पर देखा जा सकता है। वेब सीरीज माया में आपको एक्स्ट्रा मैरिटियल कहानी के साथ बेहद ही बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे।

चरमसुख – उल्लू ऐप पर अवेलेबल वेब सीरीज ‘चरमसुख’ एक बोल्ड वेब सीरीज है। इसके कई सीजन हैं जिसमें अलग-अलग एपिसोड्स हैं। इस सीरीज में भी कई हॉट और बोल्ड सीन है,जिस कारण ये सीरीज काफी हिट हुई थी।

हेलो मिनी – बोल्डनेस और इंटीमेसी के साथ सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज ‘हेलो मिनी’ के 3 सीजन है। ये MX Player पर देखी जा सकती है। यह एक रोमांटिक-थ्रिलर वेब सीरीज है।

ये भी पढ़े: Bigg Boss OTT 2: फलक नाज़ पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, इस वजह से लगाई फटकार

 

अन्य खबरें