वायरल

तमिलनाडू के एक शख्स ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए किया कुछ ऐसा, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

आज के समय में लोग काफी क्रिएटिव हो गए हैं। हर काम में इंसान को आजकल क्रिएटिविटी का बुखार सवार हो चुका है लेकिन कई बार इस चक्कर में इंसान कुछ ऐसा कर गुजरता है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। ऐसी ही एक क्रिएटिविटी एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक शख्स ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया जो सबकी कल्पना से बाहर था।

दवाई के पत्ते पर बनवाया शादी का कार्ड

तमिलनाडू के एक शख्स ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक अलग ही क्रिएटिविटी की उसने शादी के कार्ड को दवाई के पत्ते पर बनाकर इसको अलग ढंग से खुद क्रिएट किया। जिसने भी यह कार्ड देखा हैरान रह गया। कुछ लोंगो ने तो पहली नजर में इसे दवाई का रैपर ही समझ लिया था लेकिन जब लोगों ने इसको ध्यान से देखा तो पता लगा कि ये शादी का कार्ड है लोग इस क्रिएटिविटी को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं।

फार्मेसी से जुड़ा हुआ ये शख्स

कार्ड में शख्स ने अपना और अपनी होने वाली पत्नी का नाम, शादी की तारीख, खाने के समय के साथ-साथ और भी कई इवेंट्स का उल्लेख किया है कार्ड में लिखा है- एज़िलारासन वेड्स वसंतकुमारी।शादी की तारीख 5 सितंबर लिखी है। साथ ही यह भी लिखा है कि सभी दोस्त और रिश्तेदार शादी में आना ना भूलें। इस अनोखी क्रिएटिविटी को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स की झड़ी लग गई है एक यूजर लिखते हुए कहता है कि इसे देखकर कोई भी धोखा खा सकता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा- मुझे लगा शादी के कार्ड में दवाई दे आया। एक यूजर ने कहा- दवाई समझकर मत खा लेना, यह शादी का कार्ड है। वहीं, दूसरे ने लिखा- मेहमानों का दिमाग चकरा जाएगा।

Related Articles

Back to top button