
- “आई लव मोहम्मद” रील से भीड़ जुटाने की कोशिश
- मेरठ पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार
- सोशल मीडिया के ज़रिए अफवाहें फैलाई जा रही थीं
- जुमे के बाद माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम
- पुलिस की सतर्कता से उपद्रव की कोशिश विफल
UP News: मेरठ पुलिस ने शनिवार को एक साजिश में शामिल चार आरोपियों फैज उर्फ गय्यूर, नफीस, आबिद और मोहम्मद लुकमान को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी खिवाई कस्बा के निवासी बताए जा रहे हैं.
मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से “आई लव मोहम्मद” के नाम पर भीड़ इकट्ठा कर अशांति फैलाने की साजिश के आरोप में चार युवकों को शनिवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर एक रील और ऑडियो क्लिप वायरल कर खिवाई कस्बे में जुमे की नमाज के बाद भीड़ जुटाने और राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने की अपील की थी. पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर संभावित उपद्रव को टाल दिया.
वायरल कंटेंट से जुड़े आरोपी गिरफ्तार
सरूरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जुमे के दिन क्षेत्र में “आई लव मोहम्मद” लिखे पोस्टरों के माध्यम से लोगों को उकसाने का प्रयास किया गया. इस साजिश का उद्देश्य धार्मिक माहौल को खराब कर अशांति फैलाना था. पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही सोशल मीडिया की गतिविधियों की निगरानी बढ़ाई और वायरल कंटेंट की जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में पता चला कि रील और ऑडियो खिवाई कस्बे के ही कुछ युवकों ने मिलकर वायरल किया था ताकि स्थानीय लोगों को भड़काकर भीड़ जमा की जा सके.
वहीं शनिवार को पुलिस ने साजिश में शामिल चार आरोपियों फैज उर्फ गय्यूर, नफीस, आबिद और मोहम्मद लुकमान को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी खिवाई कस्बा क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनका उपयोग वायरल सामग्री पोस्ट करने में किया गया था.
लोगों से अफवाहों से बचने की अपील
मेरठ पुलिस ने बताया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समाज में वैमनस्य फैलाने वाले किसी भी प्रकार के पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जुमे की नमाज के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था. अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी भड़काऊ पोस्ट या संदेश की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने भी नहीं मिलाया हाथ, देखती रह गईं सना फातिमा, पाकिस्तान की भारी बेइज्जती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप