Punjabराज्य

पंजाब सरकार ने 350वें शहीदी पर्व पर जारी किया विशेष आधिकारिक लोगो, हर सरकारी कार्यालय में होगा प्रदर्शन

Punjab 350th martyrdom : पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज अपने कार्यालय में हिंद की चादर नवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा हाल ही में जारी किए गए आधिकारिक लोगो को लगाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी, भाई दयाला जी, भाई मतीदास जी और भाई सतीदास जी के 350वें शहीदी पर्व संबंधी देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस अवसर पर एक विशेष लोगो भी जारी किया गया है.


लोगो को सरकारी कार्यालयों में लगाया जाएगा

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि इस शहीदी पर्व से संबंधित लोगो को अगले एक वर्ष तक सरकारी कार्यालयों और आधिकारिक डाक पर लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त सभी सरकारी संस्थानों में यह लोगो प्रमुखता से लगाया जाएगा और इसकी मर्यादा एवं पवित्रता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.


विभागों को लोगो की एच.डी. प्रति उपलब्ध कराई जाएगी

संजय बैंस ने कहा कि उनके अधीन आने वाले सभी विभागों को इस लोगो की एच.डी. प्रिंट प्रति शीघ्र उपलब्ध करवा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने अपने अधीन विभागों के मुखियों, सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के मुखियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालयों में इस लोगो को प्रमुखता से लगाएं.


यह भी पढ़ें : तरनतारन उपचुनाव से पहले अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित, सिबिन सी ने दी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button