Uttar Pradeshराज्य

योगी राज में यूपी का चमत्कार: बहन-बेटियां महफूज, अपराध पर लगाम

Yogi Raj miracle in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश, जिसे कभी जुर्म, बदअमनी और दंगों के लिए बदनाम किया जाता था, आज नई पहचान गढ़ रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हुकूमत में वो कामयाबी हासिल हुई है जो पहले किसी ने सोची भी नहीं थी. NCRB (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के ताज़ा आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि यूपी अब सिर्फ तरक़्क़ी ही नहीं बल्कि अमन-ओ-अमान का भी गढ़ बन चुका है.


महिलाओं की हिफ़ाज़त बनी हकीकत

सबसे बड़ी राहत की खबर बहन-बेटियों के लिए है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में महिलाओं पर होने वाले ज़ुल्म और हिंसा के मामलों में बड़ी कमी दर्ज की गई है. जहाँ पहले घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था, वहीं अब माहौल बदल चुका है. दूसरे राज्यों के मुक़ाबले यूपी आज महिलाओं की सुरक्षा में मिसाल बनकर सामने आ रहा है.


अपराध दर में गिरावट

NCRB के 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, देश में औसतन प्रति एक लाख आबादी पर 448 अपराध दर्ज हुए. वहीं यूपी में ये संख्या सिर्फ 335 रही. यानी पूरे मुल्क के मुक़ाबले यूपी में अपराधों की संख्या एक चौथाई तक कम हुई. यह मामूली नहीं बल्कि सरकार की सख़्ती और पारदर्शी सिस्टम का नतीजा है.


दंगों पर पूरा कंट्रोल

सबसे बड़ी कामयाबी यह रही कि 2023 में यूपी में सांप्रदायिक दंगों की संख्या शून्य रही. यह कारनामा योगी सरकार से पहले कभी नहीं हुआ. सख़्त कानून-व्यवस्था, पुलिस की चुस्ती और अपराधियों में खौफ़ ने यूपी को इस मुक़ाम तक पहुंचाया है.


योगी सरकार का असर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा. अपराधियों में डर और आम लोगों में भरोसा क़ायम हुआ है. नतीजा यह निकला कि अपराधों में 25 फ़ीसदी तक की गिरावट आई.

आज यूपी उस मुक़ाम पर खड़ा है जहाँ लोग यक़ीन से कहते हैं –


यह भी पढ़ें : बरेली हिंसा पर प्रशासन का एक्शन: मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर बुलडोजर चलाया, बारातघर सील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button