Uttar Pradeshराज्य

बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर हटाने पर बवाल, पुलिस पर भड़के IMC नेता, मुकदमा दर्ज

Bareilley Poster Controversy : बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे पोस्टर हटाने को लेकर रविवार को किला थाना क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. थाना प्रभारी सुभाष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इन पोस्टरों को हटाने की बात कही. इस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने विरोध जताया और पुलिस से बहस हो गई.

घटना के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के नेता डॉ. नफीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इस वीडियो में डॉ. नफीस पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे वीडियो में कहते हैं कि उन्होंने इंस्पेक्टर को चेतावनी दी है कि उसका हाथ काट देंगे और वर्दी उतरवा देंगे. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने डॉ. नफीस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री भेजने का भी मामला

इसी दिन प्रेमनगर थाना क्षेत्र से भी एक और मामला सामने आया है. यहां के निवासी सलीम रजा ने थाने में शिकायत दी है कि उनके बेटे रिहान घोसी की इंस्टाग्राम आईडी पर श्यामपाल नामक व्यक्ति ने आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री भेजी. शिकायत में यह भी कहा गया है कि 21 सितंबर को आरोपी ने फोन पर गाली-गलौज की और सांप्रदायिक भावना भड़काने की कोशिश की.

सलीम रजा ने आरोप लगाया कि श्यामपाल की इन हरकतों से समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई है. प्रेमनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, टैंकर से टकराई बाइक, तीन छात्रों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button