विदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- ‘सुना है भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा?

फटाफट पढ़ें

  • भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अब भी असमंजस
  • ट्रंप बोले, भारत शायद अब रूस से तेल न खरीदे
  • 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लागू होगा
  • ट्रंप ने भारत पर ऊंचे टैरिफ और बाधाओं का आरोप लगाया
  • रूस से खरीद पर नाराज, ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया

Donald Trump : अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते को लेकर स्थित अभी भी स्पष्ट नहीं है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान देते हुए कहा है कि मैं समझता हूं भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा.

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील और टैरिफ को लेकर हर तरफ हंगामा मचा हुआ है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं समझता हूं कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. मैंने यही सुना है, मुझे नहीं पता कि यह सही है या नहीं. यह एक अच्छा कदम है. हम देखेंगे कि क्या होता है.

एक अगस्त से जुर्माना वसूलने की घोषणा की थी

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने और एक अगस्त से जुर्माना वसूलने की घोषणा की थी. डोनाल्ड ट्रंप ने इसके पीछे की वजह बताई, भारत अमेरिका का दोस्त होने के बावजूद, व्यापार के मामले में कभी बहुत सहयोगी नहीं रहा है. भारत दुनिया में सबसे ऊंचे टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है और वहां नॉन-मॉनेटरी ट्रेड बैरियर्स भी बेहद जटिल और आपत्तिजनक हैं. ट्रंप ने कहा, यही वजह है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक लेन-देन सीमित रहा है.

गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं भारत में सबसे कठोर : ट्रंप

कुछ दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा था, ‘याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा हैं, और किसी भी देश की तुलना में उसके यहां सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं. भारत ने हमेशा अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से ही खरीदे हैं, और चीन के साथ, वह रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार है, वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके, सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को एक अगस्त से 25% टैरिफ और उपरोक्त सभी के लिए जुर्माना देना होगा. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.

यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है…’, ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान पर बोले राहुल गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button