
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल के शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कॉलोनी (ओल्ड कैंपियन) में प्रात : 9 बजे “स्कूल चलें हम” अभियान – 2025 का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम के डिजिटल प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत करेंगे। राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान होगा।
शुभारंभ भी करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का शुभारंभ भी करेंगे। आज प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें प्रायमरी मीडिल हाई और हायर सेकण्डरी स्कूल हैं।
आमंत्रित किया जायेगा
इन स्कूलों में लगभग 85 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं । स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे दिन दो अप्रैल को शालाओं में “भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रबुद्ध और सम्मानित व्यक्तियों को प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट के लिये आमंत्रित किया जायेगा।
छात्रों को चिन्हित किया जायेगा
” स्कूल चलें हम अभियान” के अंतर्गत तीन अप्रैल को शाला स्तर पर पालकों के साथ सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। ” स्कूल चलें हम अभियान” के अंतर्गत चार अप्रैल को ऐसे छात्रों को चिन्हित किया जायेगा जो किन्हीं वजहों से कक्षोन्नति प्राप्त करने में असफल हो गये हैं। पालकों को इन बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए उचित मार्गदर्शन और समझाइश दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का संघ प्रेम, RSS को बताया ‘अक्षय वट’, 11 साल बाद पहुंचे RSS मुख्यालय
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप