Biharराजनीति

Bihar : खालिद अनवर के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार… ‘यह यात्रा नेताओं की नहीं, हिन्दू हमारे साथ है…’

Giriraj Singh to Khalid Anwar : बिहार के भागलपुर से शुरू हुई केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिन्दू स्वाभिमान यात्रा’ पर राजनीति जारी है. इसको लेकर जेडीयू के खालिद अनवर ने भी एतराज जताया था. अब इस मामले में गिरिराज सिंह ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि अपने शरीर में खून की आखिरी बूंद तक मैं यह लड़ाई लड़ता रहूंगा.

‘खून की आखिरी बूंद तक यह लड़ाई लड़ता रहूंगा’

उन्होंने कहा, जेल कुछ नहीं है। मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक यह लड़ाई लड़ता रहूंगा। जिन लोगों को मुस्लिमों की डोली उठवाना है. मंदिरों को तुड़वाना है, लव जिहाद मैं बेटियों को भगाना है, थूक जिहाद, शिक्षा जिहाद और जमीन जिहाद करवाना है. उन्हें मुबारक जेडीयू, आरजेडी, कम्युनिस्ट, कांग्रेस और बीजेपी के हिंदू हमारे साथ हैं। यह यात्रा राजनीतिक नेताओं या पार्टियों की नहीं है.

कि बिहार भाईचारे की जगह है : खालिद अनवर

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर JDU नेता खालिद अनवर ने कहा था कि मैं BJP का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने गिरिराज सिंह की कट्टरपंथी विचारधारा से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि बिहार भाईचारे की जगह है। गिरिराज सिंह जैसे लोगों की विचारधारा से बिहार नहीं चल सकता.

‘हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी’

उन्होंने कहा, अगर आपको लगता है कि आप अपनी यात्राओं से बिहार को तोड़ सकते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि यह नीतीश कुमार की सरकार है जो किसी को नहीं छोड़ेगी। अगर गिरिराज सिंह समाज को तोड़ने वाला कुछ भी करते हैं तो हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. BJP नेतृत्व उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है और मुझे लगता है कि उन पर सूक्ष्म स्तर पर नजर रखी जा रही है। BJP जल्द ही उन्हें पार्टी से अलग कर देगी.

यह भी पढ़ें : Delhi : खुद को कूरियर बॉय बताकर घर में घुसे बदमाश, दो करोड़ की नकदी और आभूषण लेकर फरार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button