Bihar : ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने नहीं सुनी गुहार, की बदलसूकी, गुस्से में आए युवक ने तोड़ दी अंगुली

Attack on traffic constable : बिहार में एक युवक को नो एंट्री जोन में घुसने से रोकना एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी को भारी पड़ गया. बताय गया कि युवक ने अपनी परेशानी बताते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मी से काफी मिन्नतें की लेकिन ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने उसे नो एंट्री जोन में नहीं घुसने दिया और उससे बदसलूकी की. यहां तक कि युवक की बाइक की चाबी निकाल ली. फिर क्या था युवक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने ट्रैफिक पुलिस कर्मी की जमकर कुटाई कर दी. उसकी अंगुली भी मरोड़ दी. घटना में ट्रैफिक पुलिस कर्मी की अंगुलियां टूट गईं.
मुजफ्फरपुर की घटना
घटना बिहार के मुजफ्फरपुर में धर्मशाला चौक स्थित संतोषी माता मंदिर मोड़ की है. यहां एक बैंक का कैशियर अपनी मां से मिलने जा रहा था. रास्ते में जाम था तो वो नो एंट्री जोन में घुस गया. ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने उसे रोक लिया तो युवक ने अपनी परेशानी बताई. लेकिन कर्मी नहीं माना. उल्टा उससे बदसलूकी की और उसकी बाइक की चाबी निकाल ली. इसके बाद युवक ने गुस्से में ट्रैफिक पुलिस कर्मी को खूब कूटा. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद अन्य जवान ने ट्रैफिक पुलिस वाले को बचाया.
बैंक कर्मी को लाया गया थाने
बैंक कर्मी को भी पकड़ लिया गया. मौके पर जाम जैसे हालात हो गए. ट्रैफिक पुलिस कर्मी संजय ने युवक पर आरोप लगाया कि नो एंट्री जोन में घुसने से रोका तो उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इसमें उसकी अंगुली टूट गईं. इसके बाद आरोपी बैंक कर्मी को थाने लाया गया.
मां की तबीयत खराब, लेकर जाना था दिल्ली
आरोपी बैंक कर्मी ने बताया कि उसकी मां की तबीयत ज्यादा खराब है. वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है. यहां से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. रास्ते में जाम की वजह से वो लेट हो रहा था. उसे मां को लेकर दिल्ली जाना है. इसलिए नो एंट्री जोन में घुस गया था. ट्रैफिक पुलिस कर्मी को अपनी समस्या बताई लेकिन वो नहीं माना. उस पर डंडा चलाया और उसकी बाइक की चाबी भी निकाल ली. मामले में एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह के निर्देश नगर थाने में बैंककर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाला है.
यह भी पढ़ें : यूपी में मौसम रहेगा साफ, जहरीली होती जा रही दिल्ली ही हवा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप