Biharराजनीति

गिरिराज सिंह की ‘हिन्दू स्वाभिमान यात्रा’ पर गोपाल मंडल का तंज… ‘वो गिरिराज सिंह हैं… आसमान सिंह नहीं…’

Gopal Mandal to Giriraj Singh : बिहार की राजनीति हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दे दिया है. उन्होंने बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो गिरिराज सिंह हैं… आसमान सिंह नहीं… उन्होंने इस तरह की यात्रा निकालने पर भी आपत्ति जाहिर की है.

भागलपुर से 18 अक्टूबर को हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भागलपुर से 18 अक्टूबर को हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा अंगप्रदेश भागलपुर और सीमांचल के कई जिले में होगी। इसपर बिहार में सियासत तेज है। एनडीए गठबंधन में भाजपा के सहयोगी जदयू भी गिरिराज सिंह के साथ नजर नहीं आ रही है।

‘हिंदुस्तान हिंदू का है और सभी हिंदू सजग हैं’

भागलपुर के गोपालपुर से जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं जबकि हिंदुस्तान हिंदू का है और सभी हिंदू सजग हैं। सभी हिंदू को अपने को हिंदू कहने में कोई दोष नहीं है। हिंदुस्तान के अंदर सिर्फ मुसलमान ही नहीं है कई जातियां हैं। उन जातियों को बुरा लगेगा। अगर मुसलमान और अन्य जातियां स्वाभिमान यात्रा निकालने लगें तो भगदड़ मच जाएगा, यह ठीक नहीं है.

‘इस यात्रा से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला’

उन्होंने कहा कि वह बेगूसराय से सांसद हैं वहां से उन्हें यात्रा निकालनी चाहिए। इस यात्रा से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है, हिंदू खुद स्वाभिमानी है मुसलमान पर इसका बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह, गिरिराज सिंह ही है कोई आसमान सिंह तो नहीं है। मुख्यमंत्री से उनका कद कभी भी ऊंचा नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री देश में सबसे बेदाग छवि के मुख्यमंत्री हैं। हमलोग को इस तरह की यात्रा के लिए फुर्सत नहीं है।

रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें : Bihar : ‘तुम बताओ तुमने किससे शादी की… तो फिर हम दोनों कौन हैं? तुमने तो मुझसे भी शादी की’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button