
Giriraj Singh in Patna : बिहार में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आगामी 18 अक्टूबर से ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस यात्रा के पीछे अपने मंतव्य को बताया है. वहीं विपक्ष के नेता मृत्युंजय तिवारी ने गिरिराज सिंह पर इस मुद्दे को लेकर पलटवार किया है. पटना में गिरिराज सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि जिस दिन से बांग्लादेश में हिंदू विरोधी घटना घटी उसी दिन से मेरे मन में था कि अब समय आ गया है कि हिदुओं को एक करना होगा. उनके बयान पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वो हिंदू-मुसलमान को लड़ना चाहते हैं.
‘हिंदुस्तान बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा’
बिहार के पटना में हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “हिंदुस्तान बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा। जिस दिन से बांग्लादेश में घटना घटी उसी दिन से मेरे मन में था कि अब समय आ गया है कि हिंदुओं को एक करने का या हिंदुओं को एक होने का.
‘राम नवमी के जुलूस में हमें पत्थर खाने पड़े’
उन्होंने कहा, जैसे पाकिस्तान में 22% हिंदू आज आधे प्रतिशत हो गए हैं. हमारे मकान ध्वस्त हो गए. राम नवमी के जुलूस में हमें पत्थर खाने पड़े…ये दृश्य आखिर क्यों ? हमने तो कभी ताज़िया पर कभी पत्थर नहीं फेंका इसलिए हम संगठित हिंदू ‘बंटोगे तो कटोगे’ ये संवाद करने जा रहे हैं।
‘दंगा-फसाद कराने पर इनका ध्यान’
बता दें कि गिरिराज सिंह की इस यात्रा का पहला चरण 18 अक्टूबर को भागलपुर से शुरू होगा जो कि 22 अक्टूबर को किशनगंज पर संपन्न होगा. गिरिराज सिंह की इस यात्रा को लेकर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वो बिहार में महंगाई, बेरोजगारी और विकास पर यात्रा नहीं निकालना चाहते, दंगा-फसाद कराने पर इनका ध्यान है. वहीं कांग्रेस नेता ज्ञान रंजन ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का मकसद समाज को जोड़ना था. बीजेपी की इस यात्रा का मकसद है कि समाज को बांट दो.
यह भी पढ़ें : यूपी : CM योगी ने शारदीय नवरात्रि की नवमी को नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का किया पूजन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप