GPM Accident : तेजी से आ रहे ट्रेलर ने मारी बाइक में टक्कर, एक की मौत.. एक घायल

GPM Accident
GPM Accident : अमरपुर से पेंड्रा जा रहे एक बाइक सवार को एक ट्रेलर ने तेज रफ्तार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही बाइक चलाने वाले की मौत हो गई। पीछे बैठे युवक को चोटें आई हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ट्रेलर चालक फरार
बताया जा रहा है कि निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला फाइनेंस मैनेजर और उसका साथी देर रात अपना काम पूरा कर के अमरपुर से पेंड्रा के लिए लौट रहे थे। जब वह पेंड्रा अमरपुर मुख्यमार्ग पर लल्लू ढाबा के पास पहुंचे उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कोयले से भरे ट्रेलर ने बाइक को साइड से चक्कर मार कर फरार हो गया। इस हादसे में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठा व्यक्ति सड़क से दूर जा कर गिरा। उसे चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान
हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों और पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान मध्यप्रदाश के कोतमा के बदरा के रहने वाले श्रीकांत पांडेय के रूप में हुई है। मृतक ने 20 दीन पहले ही पेंड्रा स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में फाईनेंस मैनेजर के रूप में जॉइन किया था। घटनास्थल से ट्रेलर चालक ट्रेलर के साथ फरार है। हादसे की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस मामले की जांच करने में लग गई है, साथ ही ट्रेलर चालक की तलाश भी कर रही है।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप