
Bahraich : यूपी के बहराइच जिले में भेड़िए को लेकर अभी भी डर का माहौल है। हालांकि वन विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने आदमखोर बने भेडियों में से एक भेड़िए को पकड़ा है। वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए प्लानिंग के साथ पिंजड़ा लगाया था। सुबह करीब 11 बजे वह उसमें कैद हो गया। अब तक चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। जिनमें से दो की मौत गई है। वन विभाग के अनुसार अभी भी दो भेड़िए खुले घूम रहे हैं।
जू में ट्रांसफर करेंगे : रेणु सिंह
मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र रेणु सिंह ने कहा, “बहुत दिनों से यहां भेड़ियों का आतंक था…आज हमने एक भेड़िये को पकड़ लिया है…हम उसे जू में ट्रांसफर करेंगे…अभी तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। अभी 2 भेड़िये बचे हैं, जिनको पकड़ने की तैयारी की जा रही है…”
शौचालय व गांवों में लाइट का किया जा रहा इंतजाम
वन मंत्री ने कहा कि भेड़िया प्रभावित गांवों में जिन घरों में शौचालय नहीं है, वहां शौचालय की व्यवस्था कराई जा रही है। गांवों में प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर लाइट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: ‘सपा के कारनामों से सभी परिचित…गुंडागर्दी, अराजकता इनकी पहचान, कानपुर में बोले CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप