Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीति

‘सपा के कारनामों से सभी परिचित…गुंडागर्दी, अराजकता इनकी पहचान, कानपुर में बोले CM योगी

CM Yogi : कानपुर पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला स्तरीय मेगा रोजगार एवं ऋण मेले में हिस्सा लिया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “..आज विकास, सुशासन का क्या मॉडल होना चाहिए ये उत्तर प्रदेश तय करता है, कानून-व्यवस्था कैसी होनी चाहिए ये प्रदेश तय करता है…लेकिन इससे पहले के दृश्य और आप सपा के कारनामों से तो परिचित है गुंडागर्दी ,अराजकता इनकी पहचान थी, बेटियों की सुरक्षा पर खतरा करना इनकी पहचान थी..इनके समय में क्या-क्या होता था ये सब जानते हैं….”

https://twitter.com/AHindinews/status/1829052321399013797

बता दें कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को धार देने के लिए सीएम योगी शहर पहुंचे। इस दौरान वो सपा के गढ़ में खूब गरजे। इस दौरान उन्होंने 725 करोड़ रुपये की 332 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

सपा पर जमकर बरसे सीएम योगी

सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा- आज विकास के मॉडल के लिए पूरे यूपी की तारीफ होती है लेकिन आपने 2017 से पहले सरकार को देखा है। उससे पहले प्रदेश पहचान के लिए मोहताज था। गुंडागर्दी थी। बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। प्रदेश के अंदर कोई आना नहीं चाहता था। जो नौजवान बाहर जाता था, उसकी पहचान का संकट था। इस पीड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा। साढ़े सात वर्ष में प्रदेश कोई लंबी दूरी तय कर ले। आज सुशासन का क्या मॉडल होता है, आज उत्तर प्रदेश तय करता है।

सीएम योगी ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना

वहीं सीएम योगी अपने संबोधन में लाल इमली मिल का जिक्र कर कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। सीएम योगी ने कहा अभी कार्यक्रम स्थल आ रहा था, मैंने वित्त मंत्री से पूछा- आपने इस इमारत को देखा है, यह क्या है? उन्होंने जवाब दिया कि यह लाल इमली है।

सीएम योगी ने कहा- कानपुर की लाल इमली के बंद होने कारण कांग्रेस है। यह कांग्रेस की बेइमानी और भ्रष्टाचार का एक इमारत बन चुका है। जहां यहां के नौजवानों को रोजगार मिलना चाहिए, लेकिन यह भ्रष्टाचार की इमारत बन चुकी है।

ये भी पढ़ें: Gujarat : गुजरात में भारी बारिश की वजह से हालात हुए बेकाबू, 35 लोगों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button