Gujarat : गुजरात में भारी बारिश की वजह से हालात हुए बेकाबू, 35 लोगों की मौत

Gujarat : गुजरात में भारी बारिश की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई है। कुल मरने वालों की संख्या 35 हो गई है। इसमें जामनगर, कच्छ, देवभूमि और वडोदरा शामिल है। हालात ऐसे हो गए हैं कि वायुसेना लोगों को निकाल रही है। लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है, वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
आपको बता दें कि गुजरात में भारी बारिश की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई है। वडोदरा बाढ़ से प्रभावित है। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री के निर्देश पर वडोदरा में अतिरिक्त तैनाती की गई है। मौसम विभाग की बात करें तो 12 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, भारी बारिश हो सकती है। मध्य गुजरात में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वडोदरा की बात करें तो लोगों का बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री ने सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की। इसमें देवभूमि द्वारका, जामनगर, में भारी बारिश दर्ज हुई है। ndrf द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। अभी तक लगभग 17800 लोगों को निकाला जा चुका है। बाढ़ की वजह को जाने तो विश्वामिती नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आई है। जामगर कच्छ देवभूमि आदि में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें : 30 तारीख को बीजेपी में शामिल होंगे चंपई सोरेन, खुद कर दिया ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप