बैतूल में मरीज को मिला पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना का लाभ, किया गया एयरलिफ्ट

प्रतीकात्मक चित्र
Air Ambulance Facility in Betul : मध्य प्रदेश के बैतूल में एक गंभीर रूप से घायल मरीज को पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना का लाभ दिया गया. बताया गया कि अब तक इस योजना से कुल 13 मरीजों को लाभ पहुंचाया जा चुका है.
ऊंचाई से गिरने के कारण हुआ था गंभीर रूप से घायल
मामला मध्यप्रदेश के बैतूल का है. बताया गया कि यहां राजमिस्त्री का काम करने वाला एक शख्स ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घयाल हो गया था. उसकी रीड़ की हड्डी में काफी चोट आई थी. हालात यह कि वो चलने फिरने में भी असमर्थ था.
स्थानीय डॉक्टर से मिली योजना की जानकारी
बताया गया कि यहां के निवासी शेखलाल हर्ले चकोरा में छज्जे का प्लास्टर कर रहे थे. इसी दौरान वो अचानक गिर गए. इससे उनकी रीड़ की हड्डी में काफी चोट आई. उसमें फ्रैक्चर बताया गया. शेखलाल के परिवारीजनों ने बताया कि उन्हें स्थानीय डॉक्टर ने सरकार की इस सेवा के बारे में बताया.
परिवार ने जताया CM मोहन यादव का आभार
इसके बाद मरीज के बारे में प्रशासन को जानकारी दी गई. प्रशासन को जानकारी के बाद शेखलाल के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. बैतूल परेड ग्राउंड पर बुधवार सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर पहुंचा. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर भोपाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शेखलाल हर्ले के परिवारीजनों ने इसके लिए CM मोहन यादव का आभार जताया है.
यह भी पढ़ें : बिहार में ‘भारत बंद’ का व्यापक असर, प्रदर्शनकारियों ने किया रोड जाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप