Etawah Accident: आगरा-कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी बेकाबू कार, 4 की मौत

Etawah Accident: आगरा-कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी बेकाबू कार, 4 की मौत
Etawah Accident: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-कानपुर हाईवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल आज सुबह करीब 6:30 बजे कानपुर जा रही कार बेकाबू होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.
हादसे में 4 लोगों की हुई मौत
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इकदिल पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के मतुाबिक, जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर पिलखर गांव के समीप यह हादसा हुआ है. हादसे में कार चालक समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से कार में फंसे 4 शवों और घायलों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बता दें कि हादसे में शोभारानी प्रजापति,उनके पति शिवनारायण निवासी ऐचन कोतवाली महोबा, रामौतार निवासी परलदार दीमार हमीरपुर व चालक अंशु निवासी सदापुरी मेरठ की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- PM Modi Poland Visit: पोलैंड दौरे के लिए रवाना हुए PM मोदी, 45 सालों में पहली बार किसी PM का पोलैंड दौरा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप