
पटनाः लोकसभा चुनाव के दौरान जदयू के छह नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्त रहना भारी पड़ा है। अब जदयू ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छह नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि छह नेताओं को जदयू जिला कमेटी ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। इस बात की जानकारी जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने पत्र के माध्यम से दी है।
जदयू प्रत्याशी के खिलाफ कार्य करने का आरोप
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि सभी छह नेता लोकसभा चुनाव के दौरान जदयू प्रत्याशी विजयालक्ष्मी देवी के विरोध में कार्य कर रहे थे। जिन नेताओं को बर्खास्त किया गया है उनमें जदयू जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह, चंदन सिंह, जफ्फर अली व जिला सचिव सौरभ कुमार मिश्रा शामिल हैं। इन सभी पर चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगा है।
जिला प्रवक्ता की भी हुई छुट्टी
इसके अलावा जिला प्रवक्ता वैरिस्टर यादव पर भी पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि ये सभी पिछले कुछ समय से पार्टी विरोधी कार्यों में शामिल थे। वैरिस्टर यादव पर भी जदयू ने कार्रवाई करते हुए उनको प्रवक्ता पद से हटा दिया है।
Ranchi: रांची में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए ये निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप