Lok Sabha Election: आज यूपी में मायवाती- अखिलेश समेत ये दिग्गज नेता भरेंगे हुंकार, पूर्वांचल की 5 सीटों पर थम जाएगा प्रचार

Lok Sabha Election: आज यूपी में मायवाती- अखिलेश समेत ये दिग्गज नेता भरेंगे हुंकार, पूर्वांचल की 5 सीटों पर थम जाएगा प्रचार

Share

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान के बाद अब सिर्फ दो चरण की शेष रह गए हैं. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में लगे हैं. बता दें कि यूपी के पूर्वांचल के तीन जिलों की 5 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं आज शाम 5 बजे इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा. इन 5 लोकसभा सीटों में भदोही, आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर और मछलीशहर की लोकसभा सीट शामिल है. वहीं आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जौनपुर के मड़ियाहूं में स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Lok Sabha Election: मिर्जापुर में मायावती करेंगी जनसभा

वहीं पूर्व सीएम मायावती मिर्जापुर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार को आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे. बसपा प्रमुख मायावती मिर्जापुर के मड़िहान तहसील के सामने देवरी कला में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं दूसरी ओर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आजमगढ़ के मेहियापार बाजार में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- Balrampur: गोसेवा में भी रमे रहे सीएम योगी, देवीपाटन मंदिर परिसर का किया भ्रमण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें