Madhya Pradesh

Dry Day in MP: 22 जनवरी को एमपी में ड्राई डे, प्राण प्रतिष्ठा का मनाया जाएगा जश्न

Dry Day in MP: 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। पूरे देश में खुशी और उत्साह का माहौल है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया है। यानी 22 जनवरी को एमपी में शराब बिक्री पर रोक होगी और वाइन शॉप बंद रहेंगी। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में कलश यात्रा, रामलीला प्रभातफेरी निकाली जाएगी। वहीं लोग मंदिरों के साथ ही अपने घरों में भी दीप जलांएगे।

Dry Day in MP : ‘जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ड्राई डे का ऐलान’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया, ’22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह है। पूरा देश इसके लिए रोमांचित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वहां पर उपस्थित रहेंगे. पूरा देश आदर और श्रद्धा के साथ अपनी आंखों से इस कार्यक्रम को देखना चाहता ह। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ‘शुष्क दिवस’ (Dry Day) रहेगा। शराब, भांग की दुकानें भी बंद रहेंगी।’

MP News: 22 जनवरी को छुट्टी का प्रस्ताव

गौरतलब है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मध्य प्रदेश में भी अवकाश घोषित करने की तैयारी हो रही है। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि छुट्टियों के एलान पर कोई आधिकारिक एलान नहीं है, अभी प्रस्ताव पास नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: MP News: CM मोहन यादव की सुरक्षा में चूक, पुलिस की वर्दी में सुरक्षाकर्मियों के बीच घुसा शराबी

Follow Us On Twitterhttps://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button