Makar Sankranti 2024: जानें क्यों संक्रांति के दिन काली उड़द दाल की खिचड़ी खाना होता है शुभ?

Makar Sankranti 2024: जानें क्यों संक्रांति के दिन काली उड़द दाल की खिचड़ी खाना होता है शुभ?
Makar Sankranti 2024: इस साल मकर संक्रांति का त्यौहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा। कहा जाता है कि मकर संक्रांति पर सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस वजह से इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। बता दें, कि मकर संक्रांति को अलग- अलग नामों से भी जाना जाता हैं। कहीं पोंगल, कहीं माघी, तो कहीं उत्तरायण, उत्तरायणी और खिचड़ी पर्व के नाम से। इस दिन लोग सुबह उठकर स्नान करते हैं, पूजा-पाठ करते हैं, दान-पुण्य करते हैं और खाने में खासतौर से खिचड़ी खाने की परंपरा है।
जानें मकर संक्रांति पर क्यों खाई जाती है ‘खिचड़ी’?
मकर संक्रांति पर खासतौर से खाने में खिचड़ी खाई जाती है। ऐसी माना जाता है कि दाल, चावल, घी, हल्दी, मसाले और हरी सब्जियों से मिलकर बनने वाले खिचड़ी का संबंध नौ ग्रहों से है। जिस वजह से इस मौके पर इसे खाने से शुभ फल मिलता है।
काली उड़द दाल की खिचड़ी बनाने की रेसिपी
सामग्री- 1/2 कप चावल, 1/4 कप काली उड़द दाल, 1/2 इंच अदरक का टुकड़ा, 2 हरी मिर्च, 1 टमाटर, 1 टुकड़ा दालचीनी, 2 लौंग, 4 काली मिर्च, एक बड़ी इलायची, 1/2 टीस्पून जीरा, 3 चम्मच घी, एक चुटकी हींग, चुटकीभर हल्दी, लाल मिर्च, स्वादानुसार नमक
विधि
- काली उड़द की दाल की खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले कुकर में 2-3 चम्मच घी गर्म करें।
- इसमें जीरा, हींग, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च और बड़ी इलायची डालकर धीमी आंच पर भून लें।
- ये सारी चीज़ें जब हल्की भुन जाए, मतलब इनसे अच्छी सी खुशबू आने लगे, तो इसमें अदरक, हरी मिर्च, मटर, कटा टमाटर डालकर भून लें।
- टमाटर सॉफ्ट होने के बाद हल्दी डालें फिर इसमें काली उड़द दाल और चावल मिलाकर थोड़ी देर भूनें।
- फिर इसमें लाल मिर्च और नमक डालकर सारी चीज़ों को मिलाएं।
- 2 से 3 मिनट भूनने के बाद लगभग दो कप पानी डालकर कुकर का ढक्कन लगा दें।
- दो सीटी आने के बाद गैस की आंच धीमी कर दें और 1 से दो सीटी और लग जाने दें।
- प्रेशर कुकर की गैस खुद से रिलीज होने दें।
- ऊपर से घी और कटी हरी धनिया मिलाएं।
- तैयार है उड़द दाल की स्वादिष्ट खिचड़ी। अचार, पापड़, घी के साथ एन्ज़ॉय करें।
ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/uttar-pradesh/viral-video-and-dog-says-ram-ram-news-in-hindi/
FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar