Advertisement

X पर पोस्ट कर निर्मला सीतारमण से की मिडिल क्लास के लिए राहत की मांग

Nirmala Sitharaman

Nirmala Sitharaman

Share
Advertisement

Nirmala Sitharaman: बढ़ती महंगाई भारतीय मिडिल क्लास के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है। इसी से परेशान एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने अपनी चिनता जाहिर की। जिसका सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा कि आपका इनपुट बहुमूल्य है।

Advertisement

मिडिल क्लास शख्स

सोशल मीडिया X पर राहत की आस में मिडिल क्लास शख्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, ‘हम देश के लिए आपके प्रयासों और योगदान की गहराई से सराहना करते हैं और हम आपकी अत्यंत सराहना करते हैं। मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मध्यम वर्ग के लिए कुछ राहत प्रदान करने पर विचार करें। मैं इसमें शामिल अपार चुनौतियों को समझता हूं, लेकिन यह सिर्फ एक हार्दिक अनुरोध है।’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

तुषार नाम के शख्स के इस पोस्ट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए लिखा ‘आपके शब्दों और आपकी समझ के लिए धन्यवाद। मैं आपकी चिंता को पहचानती हूं और उसकी सराहना करती हूं। पीएम @narendramodi की सरकार एक उत्तरदायी सरकार है। लोगों की आवाज सुनते हैं और उन पर ध्यान देते हैं। आपकी समझ के लिए एक बार फिर धन्यवाद। आपका इनपुट बहुमूल्य है।’

आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण से यह अनुरोध सीतारमण की एक पोस्ट के बाद आया है। जिसमें उन्होंने त्रावणकोर के तत्कालीन शाही परिवार के एक सदस्य द्वारा रचित कविताएं साझा की थीं।

यह भी पढ़ें : मणिपुर में भड़की हिंसा, अमित शाह की महाराष्ट्र चुनावी रैलियां हुई रद्द, स्मृति ईरानी ने पकड़ी कमान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *