मणिपुर में भड़की हिंसा, अमित शाह की महाराष्ट्र चुनावी रैलियां हुईं रद्द, स्मृति ईरानी ने संभाली कमान

Amit Shah
Amit Shah: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह की महाराष्ट्र में होने वाली सभी रैलियां रद्द हो गई हैं। अमित शाह नागपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
आज अमित शाह महाराष्ट्र में चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे। लेकिन, अब यह सूचना मिल रही है कि उनकी महाराष्ट्र में होने वाली सभी रैलियां रद्द हो गई हैं। हालांकि, रैलियों के रद्द होने की वजह सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि आज अमित शाह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली, वर्धा, काटोल और सांवेर में चुनावी जनसभा करने वाले थे। लेकिन, अब अमित शाह की जगह स्मृति ईरानी चुनावी जनसभा करेंगी।
अजित पवार ने जताई आपत्ति
महायुति में एकनाथ शिंदे की शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। बीजेपी यह दावा कर रही है कि महाराष्ट्र में महायुति फुल मेजोरिटी के साथ सरकार बनाएगी। वहीं, महायुति के ही कुछ नेता ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे का विरोध कर रहे हैं। यहां तक की अजित पवार ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि ये सब नॉर्थ में चलता होगा, हमारे महाराष्ट्र में नहीं चलेगा। महाराष्ट्र फुले, शाहू, आंबेडकर की विचारधारा से चलता है।
फिर से लगा कर्फ्यू
मणिपुर में एक बार फिर स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो गई है। मणिपुर हिंसा के कारण अमित शाह की महाराष्ट्र चुनावी रैलियां अचानक रद्द कर दी गईं। मणिपुर में हालात देखते हुए डीजी सीआरपीएफ मणिपुर के लिए रवाना हो गए हैं। मणिपुर में जिन इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई थी, वहां फिर से कर्फ्यू लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत के हापरसोनिक मिसाइल का पहला टेस्ट, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप