Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल का जादू, इंग्लैंड को कर डाला बेकाबू, ठोका तूफानी शतक, देखें VIDEO

Yashasvi Jaiswal Century
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच इस समय विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal Century ) को क्यों आने वाले वक्त का सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा है इसका सबूत एक बार फिर उन्होंने विशाखापट्टनम में दे दिया। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए जायसवाल ने शानदार सेंचुरी जड़ी. जायसवाल हैदराबाद टेस्ट में शतक से चूक गए थे, वो 80 रन बनाकर आउट हुए थे लेकिन विशाखापट्टनम में उन्होंने कोई गलती नहीं की. जायसवाल ने 151 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की।
को क्यों आने वाले वक्त का सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा है इसका सबूत एक बार फिर उन्होंने विशाखापट्टनम में दे दिया। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए जायसवाल ने शानदार सेंचुरी जड़ी. जायसवाल हैदराबाद टेस्ट में शतक से चूक गए थे, वो 80 रन बनाकर आउट हुए थे लेकिन विशाखापट्टनम में उन्होंने कोई गलती नहीं की. जायसवाल ने 151 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की।
यशस्वी जायसवाल का पहला शतक
यह शतक आम शतक नहीं बल्कि जायसवाल के लिए बेहद खास है। ऐसा इसलिए भारतीय स्टेडियम में यह उनका पहला टेस्ट शतक है। उनके करियर के पहले शतक की बात अगर की जाए तो बता दें कि करियर का पहला शतक वेस्टेंडीज में उन्होनें लगाया था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होनें स्टेडियम में शानदार बल्लेबाजी की। स्टेडियम में जायसवाल ने पहले ही गेंद से अपना जलवा दिखाना शुरु कर दिया था।
यह भी पढ़े:
भरपूर कॉन्फिडेंस में दिखे जायसवाल
सीरीज के दूसरे मैच में जायसवाल का जलवा पहली ही गेंद से दिखना शुरु हो चुका था। आज के मैच में उनका एक अलग ही कॉन्फिडेंस मैदान में दिखाई दे रहा था। उन्होंने एक भी खराब गेंद को नहीं बख्शा। उनका यह शतक 11 चौके और 3 छक्के के साथ पूर्ण हुआ। वीडियो में देखें शानदार पर्फामेंस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप