Electronic Firecrackers से मनाएं दिवाली और पर्यावरण को बचाएं

Electronic Firecrackers: दिवाली के त्योहार में पटाखे जलाए जाते हैं. लेकिन पर्यावरण को बचाने के लिए भारत के कई शहरों में पटाखे जलाने पर बैन कर दिया है. तो आप Electronic Firecrackers का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइन इन इलेक्ट्रिक पटाखों के बारे में जानते हैं
इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर क्या होते हैं?
इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर काफी खास है और इन्हे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मनाया जाता है. इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर असली पटाखों की तरह दिखते हैं ये रिमोट से काम करते हैं. इनसे आपको असली पटाखों जैसी लाइट और धमाके की आवाज सुनाई देगी. ये बिल्कुल सुरक्षित हैं. इनसे पॉल्यूशन भी कम होता है, और अलग-अलग तरह के पटाखों की आवाज का मजा ले सकते हैं.कम होता है, और अलग-अलग तरह के पटाखों की आवाज का मजा ले सकते हैं.
कहा से खरीदे इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर
आप ये पटाखे खरीदना चाहते हैं. तो इन्हे Online खरीद सकते है. ये पटाखे Normal पटाखों से थोडे महंगे होते हैं. लेकिन ये आपके लिए ये और पर्यावरण काफी सुरक्षित होते हैं. और इन पटाखो का इस्तेमाल काफी बार किया जा सकता है इन इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर की कीमत की बात करे तो इनकी कीमत लगभग 2,500 रुपये होती है.
ये भी पढे़ं- Diwali: इस दिवाली अपने फ्रेंड्स को दे ये खास गिफ्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप