Karwa Chauth 2024 Facial: इस करवा चौथ स्किन के लिए परफेक्ट है ये फेशियल, करवा चौथ पर पाएं सोने जैसी चमक

Share

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए बेहत खास होता है। इसी वजह से हम अक्सर अलग-अलग तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट को काफी समय पहले से लेना शुरू कर देते हैं, ताकि करवा चौथ वाले दिन चेहरे का निखार बना रहे। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कुछ ट्रीटमेंट की वजह से स्किन ज्यादा ड्राई होने लगती है।

ऐसे में जरूरी है कि आप एक अच्छा सा फेशियल करवाए। चलिए बताते हैं फेशियल से जुड़ी कुछ खास बातें।

ड्राई स्किन पर गोल्ड फेशियल के क्या हैं फायदे

Karwa Chauth 2024 अगर आपकी स्किन बदलते मौसम या बढ़ते प्रदूषण की वजह से ड्राई होने लगी है, तो ऐसे में आप गोल्ड फेशियल करा सकती हैं। इससे त्वचा को नमी मिलती है। साथ ही, चेहरा चमकदार नजर आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कोलेजन होता है, जो फाइन लाइन्स और रिंकल्स प्रॉब्लम को कम करता है। इसलिए ड्राई स्किन पर इसे करवाने से त्वचा पर निखार आता है। साथ ही, आपके चेहरा ड्राई नहीं होता।

4 स्टेप में किया जाता है फेशियल

Karwa Chauth 2024 एक्सपर्ट कहते है की बाजार में ऐसे कई फेशिअल किट जिससे आपके चेहरे पर निखार आ सकता है लेकिन हमारे घर के किचन में भी ऐसी कई चीज़े होती है जिससे हमारे चेहरे पर निखार आ सकता है. उसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

आपको सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से साफ करना है। इसके बाद क्लींजिग टोनर का इस्तेमाल करना है। इसके बाद पूरे चेहरे पर रोज वाटर को लगाना है।

दूसरा स्टेप स्क्रब

ड्राई स्किन पर ज्यादा स्क्रब करने से डेड स्किन साफ होने लगती है। ऐसे में आप कम स्क्रब लगाकर चेहरे की मसाज करें। ज्यादा टाइट हाथों का इस्तेमाल न करें। हल्के हाथों से रब करें। 15 मिनट तक इसे करें। फिर चेहरे को कॉटन पैड या टिश्यू को पानी में धोकर साफ करें। इससे स्क्रब चेहरे से साफ हो जाएगा।

तीसरा स्टेप फेस क्रीम

अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई हो रही है, तो ऐसे में आप एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें हल्का सा शिया बटर मिक्स करें। इसे स्क्रब करने के बाद चेहरे पर लगाएं। अच्छे से मसाज करें। फिर इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। फिर टिश्यू से इसे क्लीन कर लें।

चौथा स्टेप फेस पैक

इसके बाद आप चेहरे पर गोल्ड फेस पैक जो बाजार में मिलता है। इसे चेहरे पर लगाएं। इसे तब तक लगा रहने दें। जब तक ये अच्छे से सूख न जाए। इसके बाद इसे भी हटा लें। इसे हटाने से आपके चेहरे का निखार दोगुना हो जाएगा।

इन स्टेप्स को फॉलो करेंगी, तो आपके चेहरे का निखार करवा चौथ पर दोगुना हो जाएगा। साथ ही, आपको ज्यादा मेकअप करके चेहरे पर होने वाली प्रॉब्लम को छिपाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको एक बार अपने ब्यूटीशियन से आइडिया लेना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि गोल्ड फेशियल हर स्किन नहीं किया जाता है।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें। साथ ही, स्किन टाइप का ध्यान जरूर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें