Madhya Pradesh

Gwalior: छात्र की गला घोंटकर हत्या, खेतों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक छात्र की गल घोटकर हत्या कर दी गई और उसके शव के हाइवे के किनारे खेत में फेंक दिया गया।

महाराजपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बेहटा चौकी के पास हाईवे किनारे खेतों में एक छात्रा का शव पड़ा हुआ है। खेत में शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मृतक युवक के सिर पर चोट के निशान थे, साथ ही गले पर घोंटने का निशान बना हुआ था, जिससे साफ हो गया था कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है, लेकिन हत्या कहीं और कर उसे हाईवे किनारे खेतों में फेंका गया है।

युवक के कपड़ों की तलाशी लेने पर उसके जेब से कुछ दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे। जिसमें मृतक की पहचान भिंड निवासी उपेंद्र यादव के रूप में हुई। साथ ही पुलिस को पता चला कि मृतक युवक ग्वालियर के थाटीपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और इसकी सूचना उसके घर वालों को भी दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक के पिता की भिंड में सालों पहले हत्या हुई थी

ये भी पढ़ें:Jagdeep Dhankhar Wished Kalyan Banerjee बनर्जी ने ‘बड़प्पन’ बताते हुए कही ये बात

Related Articles

Back to top button