
MP Weather: पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। एमपी में भी ठंड का सितम जारी है। कई इलाकों में ठंड के साथ बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर संत शर्मा के अनुसार फिलहाल यह बारिश फसलों के लिए फायदेमंद होगी, वहीं सब्जियों में इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
10 जनवरी के बाद मौसम खुलने के बाद तापमान में गिरावट होगी, अगर पाला लंबे समय तक पड़ा तो इसका फसलों पर भी विपरीत असर पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 24 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि देर रात से जारी बारिश का सिलसिला सुबह भी देखने को मिला। कुछ एक अंचलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है, वहीं कोहरा भी छाया हुआ है। लोगों को बारिश के कारण सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल आगामी 10 जनवरी तक मौसम के यही असर रहने के अनुमान है, जिसके कारण और भी परेशानी बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें:Jagdeep Dhankhar Wished Kalyan Banerjee बनर्जी ने ‘बड़प्पन’ बताते हुए कही ये बात